Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

महाधिवेशन के दूसरे दिन मल्लिकार्जुन खड़गे का सम्बोधन.... कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती...

      रायपुर-महाधिवेशन का पहला दिन तो बैठकों के नाम रहा वहीं दूसरे दिन यानि आज की बात करें तो आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...

 



 

 

रायपुर-महाधिवेशन का पहला दिन तो बैठकों के नाम रहा वहीं दूसरे दिन यानि आज की बात करें तो आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया...अपने लंबे चौड़े भाषण में कांग्रेस पार्टी की शुरुआत से लेकर भावी भविष्य को लेकर हर पहलु पर बात रखी....

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में आप सबका स्वागत करता हुं... देश मे सबसे पहले हमारे पार्टी के PCV डेलीगेट्स का धन्यवाद करता हुं... क्योंकि उन्होंने मुझे चुना और कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया... मैं यकीन दिलाता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी से अपने पद पर काम करूंगा ... यह कांग्रेस के लिए लोकतंत्र का सबसे  बड़ा सबूत है ...एक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से AICC का अध्यक्ष हु... यह सब कांग्रेस में ही संभव है... देश के सबसे के बड़े नेताओं ने अपने त्याग और समर्पण से सींच कर पार्टी को बढ़ाया है... उनका दिखाया हुआ मार्ग पर चलते रहेंगे...

मैं आज राहुल गांधी जी का धन्यवाद देता हूं... की देश की करोड़ो लोगों की उम्मीद टूटते हुई बचाई है... उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा करके देश की करोड़ों लोगों की उम्मीद की रोशनी को जगाया है... आपने खुद कष्ट सहकर, आंधी ,तूफान , सर्दी गर्मी की चिंता किये बिना भारत का झंडा थामकर करोड़ो लोगों की उम्मीद जताई... देश वासियों की तकलीफ देखकर हमारा दिल तड़पता है... राहुल जी ने हजारों किलोमीटर पैदल चलकर देश को दिखा दिया... यह बलिदानों से आई शक्ति है...

आप सबको मैं याद दिलाना चाहता हुं, की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 1924 में मेरे ग्रह राष्ट्र कर्नाटक में अधिवेशन में शामिल होकर कांग्रेस को नई दिशा दी... आज देश कांग्रेस के साथ खड़ा है... बेलगांव से ही छुआछूत खत्म करने का काम किया है...

 

75 वर्ष में आज देश सबसे कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है...आज सत्ता में बैठे लोगों ने देश को आर्थिक चोट दी है... आज कहना होगा सबसे  सेवा संघर्ष और बलिदान की जरूरत है इसलिये यही हमारा नारा है...

 

आज भाजपा सांसद सत्ता से अपने अधिकारों से , नोट बंदी , से देश के छोटे व्यापार को खत्म कर दिया है... भाजपा ने नफरत का माहौल देकर देश के सामाजिक माहौल को बिगाड़ दिया है... भाजपा ने ED ,IT से देश की चुनी हुई सरकारों को तोड़ने का काम किया है...

 

आज हमारे अधिवेशन को भी प्रभावित करने के लिए छत्तीसगढ़ में भी छापा मारा... लेकिन हमारी सरकार और कांग्रेस ने लड़कर अपना आयोजन की... भाजपा लोकतंत्र को तोड़ने की संस्कृति चला रही है... भाजपा अमीर और गरीब के बीच खाई पैदा की है... आज वर्तमान देश की सरकार ने गरीबो , वंचितों को औऱ दबा दिया है... पहले नोटबन्दी की जिससे 2 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया.... उसके बाद GST से छोटे व्यापार को तोड़ दिया... कोरोना काल में महज 4 घंटे के समय में लॉक डाउन ले निर्णय से करोड़ो लोगो को सड़क पर ला दिया... न दवा मिली , ना इंजेक्शन मिला .... आज हालात है कि गरीब अपनी एड़िया रगड़ रहा है... जबकि अमीर व्यक्तियों की तरक्की हुई , कि एक आदमी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बन गया है... आज देश के गरीब की एक दिन की कमाई 27 रुपये है जबकि एक अमीर की एक दिन की कमाई हजार करोड़ में है... आज देश की सरकार अपने मित्रों को बढ़ावा दे रहे है... सरकार अपने मित्रों को , रेल, तेल सब बेचा जा रहा है... देश की संपत्ति को बेचने का काम किया जा रहा है... हमने जो जो बनाया था उसको एक एक करके यह सरकार सब बेच रही है... गरीबो , मजदूरों को आज देश मे सत्ता के बुलडोजर से कुचला जा रहा है... दिल्ली में बैठी   सरकार आज मनरेगा के बजट कम करके गरीबो को कुचला जा रहा है... इसलिए इस सरकार के खिलाफ लड़ाई जरूरी है...

 

 देश के अल्प संख्यक समाज के साथी आज अपनी आत्मरक्षा की लड़ाई लड़ रहा है... आज उन्नाव जैसी घटनाएं हो रही है... गरीबो को ताकत देने के लिए भाषण तो खूब देते है... लेकिन यह भूल जाते है कि गरीबो का रोजगार जा रहा है...क्या आज देश की सरकार के पास इतना पैसा तक नही बचा की वो गरीबो के बच्चो को स्कॉलरशिप दे सके... कांग्रेस सरकार ने गरीबो के पेट पालने के लिए जो योजनाएं बनाई उसमे 54 हजार करोड़ रुपये की कटौती कर दी गई....

 

दिल्ली में बैठी सरकार का DNA ही गरीब विरोधी है...

 

एक तरफ देश की संस्थाओं  देश के गरीबो पर हमला हो रहा है, दूसरे तरफ चीनी हमला बढ़ रहा है... हमारी जमीन हड़पी जा रही है... लेकिन भाजपा सरकार इस पर ध्यान नही दे रही है... हमारी राजनीतिक लड़ाई हो सकती है लेकिन देश के लिए हम सेना के साथ है... आप देश की एकता की बात करते है... इधर चायना देश में घुस गया है... लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री कह रहे है कि कुछ नही हुआ... आज सरकार में बैठे मंत्री हर चीज को एक नया रंग देते है...

 

चीन ने 2020 से आज तक चीन ने कितना कब्जा किया ... जबकि प्रधानमंत्री कुछ कहते नही... जबकि प्रधानमंत्री कहते है कि हम चीन से लड़ नही सकते क्योंकि वह हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है... यह आपकी नाकामी है... चीन घुसके रॉड बना रहा है , पुल बना रहा है... आज चीन से हमारी 2020 की जमीन वापस लेंगे तो हम समझेंगे की आपका सीना 56 इंच का है...

 

इन सब परेशानियों से कांग्रेस ही लड़ सकती है...

 

2004 से कांग्रेस की विचारधारा वाले कई दल हमारे साथ आये थे...वो तमाम दल जो बीजेपी आरएसएस के खिलाफ खड़ी है... उन तमाम दलो को मैं आमंत्रित करता हु... यह भाजपा सरकार हमारी सरकार के लोगो को बदनाम कर रही है...हमारा संकल्प है कि हम आटा , चावल , गैस का दाम कम करेंगे,... सबको मिलकर चलना है... हमारा लक्ष्य है कि देश के अन्नदाता को ना सिर्फ फसल का दाम मिलें , बल्कि किसान को पेट पालने के लिए पैसा मिले...हमारा संकल्प है कि बाजार में नफरत की दुकान बंद हो...हमारा लक्ष्य है कि देश की सरकार जनता के वोट से बने बल्कि नोट ना बने...कहता हूं , देश के लिए एक साथ , देश के लिए हर एक हाथ , हाथ से हाथ जोड़ो आओ भारत जोड़ो...

 

लहरों से डरकर नौका पार नही होती...

कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती...

 

नजर नही है नजारों की बात करते है, जमी पे चांद सितारों की बात करते हैवो हाथ जोड़कर बस्ती को लुटने वाले  सुराग की बात करते है...

No comments