दिल्ली - एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन, पवन खेड़ा को रायपुर की यात्रा करने से रोका... पवन खेड़ा को रोके जान...
दिल्ली - एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन, पवन खेड़ा को रायपुर की यात्रा करने से रोका... पवन खेड़ा को रोके जाने पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की...जिस समय उन्हें रोका गया उस समय एअरपोर्ट पर रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगीपाल, सहित कई नेता एअरपोर्ट पर मौजूद थे...
वहीं इस घटना के बाद रायपुर एअरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा किया है...हंगामें की वजह इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होना बताया जा रहा है,,,विरोेध करने वाले वो यात्री है जिन्हें रायपुर से दिल्ली जाना था..,इस पर प्रबंधन का कहना है किफ्लाइट को रिशेड्यूल किया जा रहा है
No comments