कांग्रेस महाधिवेशन - प्रस्ताव संशोधन से पार्टी में मजबूती की संभावनाएं रायपुर में चल रहें कांग्रेस के महाधिवेशन में हर बिन्दु पर मंथन कि...
कांग्रेस महाधिवेशन - प्रस्ताव संशोधन से पार्टी में मजबूती की संभावनाएं
रायपुर में चल रहें कांग्रेस के महाधिवेशन में
हर बिन्दु पर मंथन किया जा रहा है..जिससे आगामी लोकसभा और 9 विधानसभा चुनाव में पार्टी और मजबूती के साथ उतरे.....इसके लिए
कांग्रेस सविधान में 85 अलग अलग छोटे - बड़े
संसोधन किए जाने पर प्रस्ताव.... जिनमें से मुख्य 6 बड़े प्रस्ताव इस तरह है-
1 - सामाजिक न्याय की क्रांति का आगाज...स्टेयरिंग
कमेटी का अनुमोदन , अन्य , समाज , पिछडों के लिए एआईसीसी और पीसीसी में 50 प्रतिशत का आरक्षण किया जाएगा (युवा और महिलाओं को )
2 - अब सदस्यता पेपर
लेस होगी... सबकी सदस्यता डिजिटल होगी...
3 - संगठनात्मक
दृष्टिकोण से , बूथ , पंचायत , जनपद कांग्रेस कमेटी की
इकाइयां होंगी
4 - आज के बदलते समय
के हिसाब से कांग्रेस ने बदलाव किया है... इसलिए अब थर्ड जेंडर को भी जोड़ा गया
है... मांता - पिता, पत्नी सबके नाम का फार्म बनाया जाएगा...
5 - ब्लॉक स्तर पर हर
स्तर पर , पंचायत , जिला , नगर , ब्लॉक डेलीगेट्स के
ऑटोमेटिम सदस्य चुने जाएंगे...
6 - अब तक 8 पीसीसी डेलीगेट्स पर एक एआईसीसी चुना जाता था लेकिन अब छ डेलीगेट्स पर एक एआईसीसी चुना जाएगा ,....जोकि जनसंख्या बढ़ने के आधार पर निर्णय हुआ है...
इन प्रस्तावों पर सभी एक मत होते नजर आए है सभी अनुमोदन को सबने हाथ उठाकर समर्थन दिया
No comments