Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई- मुखबिरी के शक में दोस्त को उतारा मौत के घाट...

    मंगलवार की रात शराब के नशे में तीनों दोस्तो ने मिलकर अपने ही एक दोस्त पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया... हत्या क...

 


 


मंगलवार की रात शराब के नशे में तीनों दोस्तो ने मिलकर अपने ही एक दोस्त पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया... हत्या का कारण पुलिस से की मुखबिरी थी... बदले की नीयत से मुख्य आरोपी ने साजिश रची, और हत्याकांड को अंजाम दिया... घटना के बाद महज कुछ ही घंटो में भिलाई नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है... और उनके विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।




 

भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूआबांधा पंथी चौक के पास कल देर रात पांच दोस्तो ने मिलकर पहले खूब शराब पी ... शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों की अपने चौथे दोस्त से विवाद हुआ... विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर एक की हत्या कर दी... चाकू से मृतक धर्मराज सोनानी पर कई वार किए गए... जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ... घटना की सूचना के बाद भिलाई नगर पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची...और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी... इसके बाद महज चंद घंटों में तीनों आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा... दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामले का मुख्य आरोपी बालि जाल पूर्व में एनडीपीएस की सजा काट चुका है... उसको इस बात का संदेह था, की मृतक और विक्की नाम के एक युवक ने ही पुलिस से मुखबिरी की थी... जिसके कारण उसको जेल जाना पड़ा था। इसलिए घटना की रात सभी ने मिलकर शराब पी... और इसके बाद बाली जाल ने दोनो को मारने की साजिश रची... धर्मराज तो मारा गया... लेकिन विक्की बचकर भाग निकला... उसकी भी तलाश कर ली गई है.. और बयान के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।




No comments