रायपुर आबकारी विभाग ने एक बड़ी छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है.... आबकारी नियंत्रण विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते ह...
रायपुर आबकारी विभाग ने एक बड़ी छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है.... आबकारी नियंत्रण विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते हुए नकली शराब पकड़ी गई है...एक ट्रक में 445 पेटी अंग्रेजी शराब चूने की बोरियों के नीचे दबा कर ले जा रही थी... इसके साथ ही 2 कार भी जब्त हुई है .. इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक ट्रक 445 शराब की पेटियां दो कार और करीब साडे 350 चूने की बोरियां जप्त की गई है... यह शराब झारखंड से छत्तीसगढ़ लाई गई है...आबकारी विभाग शराब और गाड़ियों की अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपए आंक रहा है....
No comments