एक नए जीवन की शुरुआत होने से पहले ही अंत हो गया...राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम शुरु होने से ठीक पहले द...
एक नए जीवन की शुरुआत होने से पहले ही अंत हो
गया...राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम शुरु होने
से ठीक पहले दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को चाकू से गोंदकर मौत के घाट उतार
दिया...और इसके बाद खुद भी अपनी जान ले ली...
मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके से लगे बृज
नगर का है... यहां रहने वाले 24 साल
का असलम 2 दिन
पहले ही दूल्हा बना था.. राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो के साथ असलम का
निकाह हुआ था ... दोनों
के परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि असलम ने कहकशां से लव मैरिज की थी...
पिछले कुछ समय से दोनों का प्यार पनप रहा था... हालांकि लड़के के घरवाले असलम कि
कहीं और शादी करना चाहते थे... मगर असलम ,कहकशां से ही शादी करना चाहता था... इसके
बाद घर वालों ने शादी तय की...19 तारीख को दोनों
का निकाह हुआ और 21 फरवरी सोमवार को रिसेप्शन दिया जाना था...लेकिन उससे
पहले ही ये वारदात हो गई
मामलें में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन की कमरे में लाश मिली है...पुलिस
ने मामलें में जांच शुरू कर दिया है... पुलिस के मुताबिक नए जोड़े का 19 फरवरी को भी निकाह हुआ था
जिसके बाद रिसेप्शन के लिए दोनों कमरे में तैयार होने गए थे.. जिसके बाद दोनों में
किसी बात को लेकर विवाद हुआ ...और दूल्हा असलम ने अपनी बेगम कहकशां बानो पर चाकू
से ताबड़तोड़ वर किया और खुद भी उसी चाकू से ख़ुदकुशी कर ली... दोनों के शव को पुलिस
ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है... मामलें में जांच जारी है।
वहीं इस मामले में एक नया मोड़ आया है.. एफएसएल की टीम जब घर से साक्ष्य लेकर कर लौटी ....तो उन्हें
बंद कमरे में संघर्ष के निशान मिले..जिसमें टूटी चूड़ियां समेत कई
सबूत है..ऐसी भी बातें सामने आ रहीं है कि मृतक असलम सोमवार रात को ही आत्महत्या
की फिराक में था...11:00 बजे से साढ़े 12 तक
देशबंधु स्कूल के सामने था और आत्महत्या करने रेलवे स्टेशन जा रहा था ...साथ
ही असलम के साथ मारपीट हुई थी ...मारपीट
का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ
No comments