छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा 162 वीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के द्वारा अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का...
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा 162 वीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के द्वारा अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. दरअसल छत्तीसगढ़ में राज्य महिला आयोग गठन होने के बाद से महिलाओं पर हो रहे घरेलू अत्याचार सहित अन्य मामलों की सुनवाई इस राज्य महिला आयोग के द्वारा की जाती है. इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के सूरजपुर बलरामपुर और सरगुजा जिले की जनसुनवाई अंबिकापुर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई थी. जिसमें अधिकतर मामले शासकीय कर्मचारियों के देखे गए. जहाँ जनसुनवाई में 3 जिलों के 57 मामले सामने आए. जिसमें से 10 केस को नस्तीबद्ध कर दिया गया है. वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि अब आने वाले दिनों में बस्तर संभाग में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा. इस जनसुनवाई का उद्देश्य है कि टूटे हुए घर को एकजुट करने का प्रयास किया जाता है. जिससे कि एक परिवार बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सके।
No comments