रायपुर-ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस के लगभग हर नेता का बयान आ चुका है...विरोध हुआ...प्रदर्शन हुआ...और अब जाकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव...
रायपुर-ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस के लगभग हर नेता का बयान आ चुका है...विरोध हुआ...प्रदर्शन हुआ...और अब जाकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी बयान दे दिया है...उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग हों रहा...अगर कोई संस्था अपना काम करती है कोर्ट के लिए तो कोई नहीं बोलता है ..95% मामले जो कार्रवाई हो रही है इसमें कहीं न कहीं राजनीतिक द्वेष दिखता है.. जहां-जहां कार्रवाई की है कोई नया नाम नहीं है, यही रहने वाले हैं ,पहले या बाद में कर सकते थे कार्रवाई..कोयले में कमीशन की बात कह रहे है तो अडानी पर कार्यवाही क्यों नहीं उनसे पूछताछ क्यों नही.. संस्थाओं पर आच आ जाती है और दाग लग जाता निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है
No comments