रायपुर -कल से छग में कांग्रेस का महाधिवेशन शुरु होने वाला है..लेकिन अधिवेशन शुरु होने से पहले ही एक बार फिर पोस्टर वार शुरु हो गया है....ब...
रायपुर -कल से छग में कांग्रेस का महाधिवेशन शुरु होने वाला है..लेकिन अधिवेशन शुरु होने से पहले ही एक बार फिर पोस्टर वार शुरु हो गया है....बीती रात टीएस सिंहदेव समर्थकों का फ्लैक्स उतार कर फटवाया गया....शहर से स्वास्थ्य मंत्री का फ्लैक्स उतारना शुरू हुआ....ये पहला मौका नहीं है...बल्कि नवंबर में आदिवासी नृत्य महोत्सव के समय भी मंत्री टीएस सिंहदेव के फ्लैक्स उतारे गए थे...
No comments