सुकमा – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के ठीक पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है...सुकमा पुलिस के सामने 4 इनामी नक्सलियों समेत 16...
सुकमा –
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के ठीक पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली
है...सुकमा पुलिस के सामने 4 इनामी नक्सलियों समेत 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है..नक्सलियों
ने एक भरमार बंदूक भी सरेंडर की है...इनामी नक्सलियों में कवासी पालो पर 8 लाख , पदाम सोमा पर 5 लाख, नीलाम कवासी और पदम देवा पर एक लाख का इनाम घोषित था.... नक्सलियों ने सुकमा एसपी व सीआरपीएफ कमांडेंट के सामने
सरेंडर किया है.....ये सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे
No comments