बस्तर के करणपुर में सीआरपीएफ की 84वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है... कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा ले...
बस्तर के
करणपुर में सीआरपीएफ की 84वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है...
कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे समारोह से एक दिन पहले सीआरपीएफ
के डीजी डॉ सुजोय लाल थाओसेन ने करणपुर में
कोबरा कैंप में पत्रकारवार्ता कर सेंटर रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा देश भर में
चलाएं जा रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी दी... इस दौरान उन्होंने कहा नक्सल प्रभावित
इलाकों में सीआरपीएफ के तैनात होने के बाद से नक्सल घटनाओं में कमी आई है...
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में 17 तो देशभर में 53 कैंप सीआरपीएफ के
द्वारा स्थापित किए जा चुके है
सीआरपीएफ के डीजी डॉक्टर सुजॉय लाल थाओसेन ने इस दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रखेगी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों के बड़े लीडरों को टारगेट करती रहेगी
डॉ सुजोय लाल थाओसेन, डीजी,सीआरपीएफ
वहीं दूसरी तरफ 25 मार्च को आयोजित होने वाले सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियां यहां पूरी कर ली गई हैं.. शुक्रवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से बीएसएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से अमित शाह करणपुर कोबरा कैंप पहुंचेंगे...यहां सीआरपीएफ जवानों के साथ रात्रि भोज के बाद अधिकारियों की एक हाई लेवल बैठक ली जाएगी ,जिसमें गृहमंत्री नक्सल विरोधी ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे।
No comments