Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस टीम को देखकर भाग रहा था संदिग्ध, पूछताछ में नक्सली होने का खुलासा

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस दल द्वारा एक नक्सली को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पुलिस को कटेकल्याण थाना अंतर्गत गोपनीय सूचना मिली थी। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों के आवाजाही की सूचना थी। इसके आधार पर कटेकल्याण थाना बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तुमकपाल दल को रवाना किया गया। पुलिस दल के नड़ेनार पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसकी पहचान हड़मा कवासी उर्फ सुईका उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति कटेकल्याण थाना अंतर्गत नड़ेनार का निवासी है। कटेकल्याण थाना में उक्त व्यक्ति पर वर्ष 2019 में अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


Post a Comment

0 Comments