Ticker

6/recent/ticker-posts

शास्त्री प्रतिमा स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव का विरोध

 

भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला भिलाई में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को हटाए जाने के किसी भी प्रस्ताव का विरोध होगा। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय समिति ने इस संदर्भ में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपना विरोध जताते हुए शहर में भारतरत्न द्वय डॉ. भीमराव अम्बेडकर और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्थापित प्रतिमाओं की मिसाल दी है। समिति की ओर से अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव और महासचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में कलेक्टर को विस्तृत ज्ञापन सोपा है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि चिकित्सालय में लगी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा माननीय अनिल शास्त्री, छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे के प्रयासों से स्थापित की गई थी। अब शास्त्री चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक ने समिति को पत्र लिखकर शास्त्री जी की प्रतिमा को अन्यत्र स्थापित करने सहमति मांगी है।

Post a Comment

0 Comments