सरायपाली। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर महासमुंद प्रभात मलिक के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत महसमुंद के तत्वाधान मे शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु 4 अप्रेल से 13 अप्रेल तक विभिन्न खेलों का आयोजन विकासखंड स्तर पर हुआ जिसका समापन 13 अप्रैल को मिनी स्टेडियम महासमुंद मे हुआ। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे विकासखंड सरायपाली ने सेमीफइनल मे बागबाहरा इलेवन को पराजित कर फाइनल मे प्रवेश किया और फाइनल मे महासमुंद इलेवन को 35 रन से पराजित कर प्रतियोगिता मे विजेता बनी। सरायपाली कि ओर से प्रतियोगिता मे लव पटेल, होमराज चौधरी, ऋषि प्रधान, सोनू दुबे, हरीश भोई, सुनील साहू, अज्जू प्रधान, युवराज दीवान, राजा साहू, प्रवीण ठाकुर, कृष्णा यादव, प्रकाश साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाइनल मे मैन ऑफ़ द मैच हरीश भोई एवं सेमी फाइनल मे मैन ऑफ़ द मैच सोनू दुबे रहे। विजेता टीम को कलेक्टर महोदय कि ओर से ट्रॉफी एवं 12000 रूपये पुरस्कार तथा सभी खिलाडियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सरायपाली इलेवन की जीत पर ओमकारश्वर सिंह एसडीएम,अमित हलधर सीईओ,प्रकाशचंद्र मांझी बीईओ,सतीश स्वरूप पटेल बीआरसीसी,अभिषेक केसरी एसडीओपी सरायपाली एवं सभी कर्मचारी अधिकारीयों ने टीम को शुभकामनायें ज्ञापित की।
0 Comments