कोण्डागांव। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार गांव गांव में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत फरसगांव विकासखण्ड के मनरेगा अंतर्गत कार्यस्थलों पर श्रमिकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जुगनीकलार, आलोर, तोरंड, छिंदलीबेड़ा, बड़ेओडागांव, कोरई, पतोडा एवं गोडमा में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। सभी श्रमिकों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में बिना किसी भय, लोभ के स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
0 Comments