Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर से मिला भिलाई चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल


भिलाई  ।  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई सतत व्यापारियों के हित के लिए सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। इसी कडी में आज महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में भिलाई चेम्बर का एक दल शनिवार को जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी से मिला। इस दौरान सुपेला में बने अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी। इस दौरान चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर से कहा कि सुपेला अंडर ब्रिज जल्दी आवागमन के लिए प्रारम्भ किया जाए। भिलाई चेम्बर ने अपने आवेदन में जिक्र किया कि सुपेला अंडर ब्रिज प्रारम्भ होगा तो सेक्टर एरिया के ग्राहक सुपेला मार्केट  की ओर रुख करेंगे। ब्रिज प्रारम्भ न होने की वजह से सुपेला क्षेत्र का व्यापार स्थिर है ब्रिज आवागमन से व्यापार में वृद्धि होगी। चेम्बर के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए ऋचा प्रकाश जी ने जल्द ही ब्रिज प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया। दुकानों के नियमितिकरण भी रखी मांग भिलाई चेम्बर द्वारा कलेक्टर से दुकानों के नियमितीकरण के विषय मे भी आवेदन दिया गया। महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि आवेदन में हमने नियमितीकरण के लेकर व्यापारियों को हो रही परेशानियो से अवगत कराया। आवदेन के माध्यम से चेम्बर द्वारा मांग की गई कि नियमितीकरण प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किया जाए। नियमितीकरण न होने की वजह से लीज प्रकिया में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कलेक्टर ने इस प्रकरण पर भी जल्द निराकरण और नियमितीकरण जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। मतदान जागरुकता के लिए दी बधाई कलेक्टर से मुलाकात के दौरान चेंबर की ओर से अजय भसीन ने जिले में बढ़े मतदान प्रतिशत पर जिलाधीश महोदया को बधाई दी।इस मौके पर अजय भसीन ने कहा कि चेम्बर द्वारा चलाए गए अभियान पहले मतदान फिर दुकान से व्यापारियों में मतदान को लेकर जागरूकता आई। व्यापारियों ने तो मतदान किया उन्होंने अपने स्टाफ व उसके परिवार एवम अपने ग्राहकों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। व्यापारियों के प्रयास मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक हुए। मतदान प्रतिशत बढऩे से प्रशासन भी चेम्बर के कार्यो से प्रसन्न है। इस मौके पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी चेम्बर व अजय भसीन की सक्रियता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चेंबर अपने सतत सक्रिय भूमिका से व्यापारियों व प्रशासन के मध्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कलेक्टर से मुलाकात के दौरन अजय भसीन के साथ विनय सिंह, सुनील मिश्रा, पवन जिंदल, प्रेम रतन गहलोत, रिंकू अग्रवाल, जय कुमार व सदस्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments