Ticker

6/recent/ticker-posts

पीकरी धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग

 

राजिम । साईं भक्तों, स्पोट्र्स क्लब और ग्रामवासियों ने शनिवार को गांधी चौक पर एकत्रित होकर साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग को लेकर प्रर्दशन किया और मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध किया है कि यह मांग उचित है साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल बनाया जाए। 

साईं भक्त मोहन ठाकुर द्वारा समय-समय में साईं पीकरी धाम टेका और साईं सेवा संस्थान राजिम में अनेक प्रकार से सामाजिक और जनकल्याण कार्य किया जाता है। उक्त मांग पूरा हो जाने से गरियाबंद जिले में ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में जनकल्याणकारी, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग के साथ-साथ साईं भक्तों और स्पोट्र्स क्लब के सदस्यों ने साईं बाबा की पूजा अर्चना कर सभी भक्तों में प्रसाद और पाम्पलेट वितरण किया। इस अवसर पर उपकार शुक्ल, भोगेंद्र सिन्हा, मोहन यादव, पीयूष पटेल, मेघनाद साहू, वासुदेव तारक, खिलेश तारक, ओमेश सिन्हा, सोमनाथ ध्रुव, लोकनाथ ध्रुव, रोहित तारक, केशव निषाद, प्रशान्त चौहान, दीपक सेन व अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments