Ticker

6/recent/ticker-posts

01 जून से 31 दिसम्बर तक जिले में चलाया जाएगा 'मोर लईका-स्वस्थ लईका' अभियान

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बालोद जिले में महिलाओं एवं बच्चों के कुपोषण दूर करने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्हांने मां के गर्भ से ही गर्भस्थ शिशु की देखभाल के उपाय करने को कहा है। कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा बैठक मं विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में चन्द्रवाल ने गुण्डरदेही विकासखण्ड में बच्चों के कुपोषण दूर करने हेतु चलाए जा रहे ‘मोर लईका - स्वस्थ लईका‘ अभियान के बेहतर परिणामों की सराहना करते हुए इसके तर्ज पर सम्पूर्ण बालोद जिले में बच्चों के कुपोषण दूर करने हेतु 01 जून से 31 दिसम्बर 2024 तक ‘मोर लईका - स्वस्थ लईका‘ अभियान चलाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने हेतु विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन सहित जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में चन्द्रवाल ने विभाग के अधिकारियों से गुण्डरदेही विकासखण्ड में बच्चों के कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों की स्थिति में हुए उल्लेखनीय सुधार के लिए बनाए गए योजना के संबंध में भी जानकारी ली। गुण्डरदेही विकासखण्ड के परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके लिए समाज के जागरूक लोगों, शिक्षकों तथा गणमान्य जनों को कुपोषित बच्चों के दत्तक पालक की जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी के द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने एवं उनके देखरेख करने के अलावा पालकों से गृहभेंट कर लगातार उनके व्यवहार परिवर्तन एवं साफ-सफाई के संबंध में प्रेरित किया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments