Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा में ऑनलाइन निकाले 6 लाख

 


रायपुर। शहर के एक रियल इस्पात कंपनी के डायरेक्टर के खाते से ठगों ने 6 लाख रुपए निकाल लिए। ठगों ने रात करीब 1.30 से 4.45 बजे तक यह ट्रांजेक्शन किया। उस समय वे सो रहे थे। सुबह उठकर मोबाइल में ट्रांजेक्शन का मैसेज देखा तो वे दंग रह गए। आरोपियों ने 5 अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 6.20 लाख निकाल लिए। यह पैसा सउदी अरब करंसी में निकाले गए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में की। प्रारंभिक जांच के बाद सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।


पुलिस के अनुसार रितेश जिंदल रियल इस्पात कंपनी के डायरेक्टर हैं। 13 अप्रैल की सुबह वे सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनके मोबाइल पर कंपनी के एसबीआई कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड से 5 ट्रांजेक्शन हुए हैं। पहला मैसेज उन्हें रात करीब 1.30 बजे आया। मैसेज में ट्रांजेक्शन में एसएआर 13490 था जो भारतीय मुद्रा में 3 लाख 681 रुपए होता है। इसी तरह दूसरा भी 1.30 बजे एसएआर 5150 जो भारतीय मुद्रा में 1,14,789 रुपए हैं। इसके साथ ही तीन मैसेज एक साथ सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर आए।


तीन अलग-अलग देश की करंसी में उनके खाते से 6376, 1 लाख 31750 और 66935 रुपए निकाले गए। पुलिस के अनुसार सउदी अरब के रियाल, कनाडा डॉलर, सिंगापुर डॉलर और यूएई की करंसी में रुपए निकाले गए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रार्थी ने मोबाइल पर कोई लिंक क्लिक किया होगा, जिससे उनका मोबाइल डेटा चोरी हो गया। इसके बाद ही अलग-अलग देश की करंसी से पैसे निकाल लिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments