Ticker

6/recent/ticker-posts

बिलासपुर के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी

बिलासपुर। जोनल स्टेशन के करीब बाइपास रेल लाइन में शाम सात बजे के करीब कोयला लोड मालगाड़ी के वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। इस घटना से हालांकि ट्रेनों का परिचालन तो बाधित नहीं हुआ। लेकिन, घटना से रेल प्रशासन सकते में आ गया। इस तरह मालगाड़ी बेपटरी होने से कहीं न कहीं रेल मंडल के संरक्षित परिचालन के दावे पर सवाल खड़ा करता है। करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद उतरे पहिए को पटरी पर चढ़ाया गया। इसके बाद मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई। मालगाड़ी के वैगन में कोयल लोड था और वह रायपुर की ओर जा रही थी। स्टेशन की दूसरे छोर से बाइपास लाइन निकली है। इस लाइन पर केवल मालगाड़ी का परिचालन होता है। कोयला लोड मालगाड़ी इसी बाइपास रेल लाइन से होते हुए गुजर रही थी।अभी मालगाड़ी गोकने नाला के पास पहुंची, तभी अचानक एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर कर स्लीपर पर चलने लगे। मालगाड़ी बेपटरी होते ही मौके पर खड़ी हो गई। इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने कंट्रोल को सूचना दी। जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी पहुंच गए।

Post a Comment

0 Comments