मोहला। शिक्षण सत्र 2024- 25 की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन ग्राम गोटाटोला में किया गया। गोटाटोला में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में सांसद संतोष पांडे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। प्रवेश उत्सव के दौरान सांसद ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सामान्य पानी की अपेक्षा फिल्टर पानी की कीमत अधिक होती है। उसी तरह सामान्य लोगों की अपेक्षा पढ़े लिखे लोगों की कीमत अधिक होती है। शिक्षा सभी वर्ग के लिए अति आवश्यक है। शाला प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पुस्तक गणेश वितरण किया गया। साथ ही कक्षा 9वी की बालिकाओं को सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल दिया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे कार्यक्रम की अध्यक्षता में सरपंच मति शांता कलामे, विशेष अतिथि मदन साहू, नर्सिंग भंडारी , रमेश हिडामे, खोरबहरा यादव, विजय जैन, कमल तापड़िया, अनिल गुप्ता, योगेंद्र कोडपे, रतनलाल तारम, राजू टांडिया, रामदीन यादव, लखन लाल कलामे, राजेश शर्मा, दुखीराम यादव, भीष्म साहू तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, तीनो बीईओ, बीआरसीसी, प्राचार्य गण, सीएसी , शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया द्वारा प्रतिवेदन वाचन में पूर्व वर्ष में जिले की उपलब्धि को बताया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया तथा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ग्रामीणों द्वारा न्योता भोजन भी कराया गया। बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन बच्चो को सांसद के हाथों सम्मानित किया गया। ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई तथा सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया।
0 Comments