मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 14 जुलाई 2024 को बीएससी नर्सिंग 2024 प्रवेश परीक्षा, छत्तीसगढ़ व्यापम के निर्देशानुसार आयोजित हुई। जिला कलेक्टर एस जयवर्धन के दिशा निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी अविनाश ठाकुर एवं जिला समन्वयक पुरुषोत्तम लाल साहू के नेतृत्व में जिले के दो परीक्षा केंन्द्रों सेजेस मोहला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा में बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 संपन्न हुई। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 619 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें से 337 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 282 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
0 Comments