Ticker

6/recent/ticker-posts

युवती का फोटो एडिट कर बनाया न्यूड वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल, गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती से झारखंड के युवक ने पहले दोस्ती की, फिर उसे मंदिर घुमाने के बहाने ले गया। इस दौरान उसने लड़की की कुछ तस्वीरें ली, जिसे एडिट कर न्यूड वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह साल 2019 में सिलाई का काम करती थी। वहीं, मल्हार के सीताराम फैशन के कपड़े की दुकान में राहुल गुप्ता (28) नाम का युवक काम करता था। वह झारखंड के पलामू जिले के रेहला कला वार्ड नं. 05 का रहने वाला था। कपड़ा दुकान में आते-जाते उसने जान-पहचान बनाई, फिर दोस्ती कर बातचीत करने लगा। इस दौरान उसने युवती से प्यार का इजहार किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। कुछ समय बाद युवक उसे मंदिर घुमाने के बहाने मेला ले गया, तभी उसने युवती की तस्वीरें ली थी, जिसे अपने पास रख लिया था। इसके बाद युवती की तस्वीरों को एडिट कर न्यूड वीडियो बना लिया। घरवालों को भेजने की धमकी देकर युवती को मिलने बुलाया। इस दौरान उसने अपने किराए के मकान में उसके साथ रेप किया, फिर युवती को लगातार परेशान करने लगा। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने पुलिस को बताया कि वह राहुल गुप्ता की हरकतों से तंग आ गई थी। वीडियो दिखाकर वह बार-बार ब्लैकमेल करता था। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ FIR दर्ज की। आरोपित लोकेशन बदल बदलकर छिप रहा था। इस दौरान गोवा में पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से तीन सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments