Ticker

6/recent/ticker-posts

युवक की हत्या करने वाले पांच नाबालिग समेत 13 आरोपी पकड़ाए

 


दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की आधी रात डंडे से पिटाई की बाद में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के तीसरे हत्या में शामिल 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें नाबालिग और 8 युवक शामिल थे। पुलिस ने सभी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि बोरसी भाठा वार्ड 50 निवासी शुभम बंदे ( 20 वर्ष) की 12 अगस्त रात करीब 11 से 12 के बीच उसकी कुछ युवकों से पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने उस पर चाकू व डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक पेट व पीठ पर चाकू मारकर सभी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजन उसे जिला अस्पताल से निजी अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान उसकी मौत हो गई। शुभम बंदे टाइल्स लगाने का काम करता था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पद्मनाभपुर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रविश यादव को पहले हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर 12 अन्य आरोपियों को पकड़ा है। उनमें 5 नाबालिग भी शामिल हैं। पकड़े गए अन्य आरोपियों में आजाद चौक निवासी साहिल यादव, वृंदानगर बोरसी निवासी मुरली यादव, अमन भट्ट, ओम ठाकुर, सुभाष चौक बोरसी निवासी दिनेश यादव, गैलेक्सी हाइट्स अटल आवास पद्मानभपुर निवासी हरीश मुगरी समेत 5 नाबालिग शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments