सारंगढ़ बिलाईगढ़। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के कार्यक्रम 29 अगस्त को मनाया जायेगा। वैसे तो प्रतिवर्ष अगस्त एवम फरवरी में इन दो दिवस को कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाते है, जिसमे 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चो को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडेजोल की दवाई खिलाई जाती है। वर्ष में दो गोली खा लेने पर शरीर से कृमि की नाश हो जाती है।
अभी 29 अगस्त को यह दवाई खिलाई जायेगी जो बच्चे किसी कारण वश 29 अगस्त को कृमि नाशक गोली नही खा पाएंगे। उन्हे 4 सितंबर को यह गोली खिलाई जायेगी। इन तिथियों में जिले के सभी आगनवाड़ी केंद्र, शासकीय एवम गैर शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त शाला, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूल, महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षा संस्थान, नर्सरी स्कूलों में अध्ययनरत 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चो की कृमि नाशक गोली खिलाई जायेगी।
जिन बच्चो को 29 अगस्त को गोली किन्ही कारणों से दवाई नही खिला पाएंगे। उन्हे 29 सितंबर को माप अप राउंड के रूप में गोली खिलाएंगे। बच्चो को कृमिनाशक गोली क्यों खिलाना जरूरी है। बच्चो में स्वास्थ्य एवम पोषण का स्तर सुधारने ,बच्चो में रक्त अल्पता (एनीमिया) की रोकथाम के लिए, बच्चो में बौद्धिक विकास के लिए, बच्चो की शारीरिक विकास के लिए, बच्चो में मानसिक विकास के लिए तथा शालाओं में बच्चो की उपस्थिति सुधार के लिए जरूरी है। ऐसे बच्चो की संख्या जिले में 2 लाख 40 हजार के संख्या में है जिन्हे कृमि नाशक गोली खिलाई जानी है।
कृमिनाशक गोली कब, कहां, कौन और कैसे खिलाएंगे
कृमिनाशक गोली कब, कहां, कैसे और कौन खिलाएगा। इसके लिए 1 से 2 वर्ष के बच्चे को आधी गोली पीस कर पानी के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाडी केंद्रों में दवाई खिलाएंगे, 2 से 3 वर्ष के बच्चे को भी आंगनवाडी कार्यकर्ता, अपने संस्था में एक पूरी गोली को चुरा करके पानी के साथ खिलाएंगे, 3 से 5 वर्ष के बच्चे को आंगनवाडी केंद्रों में उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा एक पूरी गोली को चबाकर खिलाई जायेगी तथा 5 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चो को पूरी एक गोली चबाकर खाने दिया जाएगा, जिसे स्कूल के नोडल शिक्षक या प्रभारी शिक्षक के द्वारा स्कूल में खिलाई जायेगी, जो बच्चे स्कूल में उपस्थित नही रहेंगे। 29 तारीख को उनका चिन्हांकन करके 4 सितंबर को माप अप राउंड के रूप में उन्ही स्थान गोली खिलाई जायेगी।
0 Comments