Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश में भीग रही महिला के पास छाता लेकर पहुंच गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सहृदयता का दिया परिचय


रायपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सहृदयता का परिचय दिया। bjp छत्तीसगढ़ ने x पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, यह है भाजपा के संस्कार! “नारी माता अस्ति नारी कन्या अस्ति नारी भगिनी अस्ति “ नारी ही माँ है, नारी ही पुत्री है, नारी ही बहन है, नारी ही सब कुछ है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष@KiranDeoBJPजी ने जिस तरह एक साधारण सी महिला को छाता ओढ़ाकर जिस सहृदयता का परिचय दिया वह वंदनीय है, यह अपने आप में अद्भुत दृश्य है। अकल्पनीय, अद्भुत और अत्यंत भावुक दृश्य।

Post a Comment

0 Comments