Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएड-बीएड संघ ने की 33 हजार शिक्षक भर्ती की मांग, रायपुर में सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ ने 33000 शिक्षकों की भर्ती की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस प्रदर्शन में रायपुर जिले के बड़ी संख्या में डीएड बीएड अभ्यर्थी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सरकार को चुनावी वादों की याद दिलाते हुए जल्द भर्ती निकालने की मांग रखी है।

इस प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान ने कहा कि शिक्षकों के पदों में भर्ती की घोषणा शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में की थी। लेकिन अब तक सरकार बने आठ माह से ज्यादा समय बीत गया है, शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इसी के लिए आज रायपुर जिला के सभी बीएड डीएड अभ्यर्थियों ने मिलकर रायपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया है।

इस प्रदर्शन के दौरान संघ के नेताओं ने कहा कि यदि 33000 शिक्षक भर्ती का 15 सितंबर से पहले नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है, तो 21 सितंबर 2024 से प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments