Ticker

6/recent/ticker-posts

रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर एसआई कैंडिडेट्स ने कराया सामूहिक मुंडन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अब अभ्यर्थियों ने मुंडन कराया। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान 15 अभ्यर्थियों ने सामूहिक मुंडन कराया। वहीं, महिला कैंडिडेट ने भी अपने बाल कटवाए। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि, अगर रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो वे भी मुंडन कराएंगी। सभी कैंडिडेट गृहमंत्री से मुलाकात करने उनके निवास भी पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई।

गृह मंत्री ने दिया था आश्वासन

रिजल्ट की मांग को लेकर कुछ दिन पहले गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास का घेराव भी किया गया था। उस दौरान मंत्री ने अभ्यर्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि, डीजीपी के रिटायरमेंट समेत कई तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था।

इसके 4 दिन बाद दोबारा अभ्यर्थी मिलने पहुंचे थे और जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की थी। उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक परिणाम नहीं जारी हुआ। जिसके बाद लगातार कैंडिडेट अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments