19 सितंबर की शाम से गणेश प्रतिमाएं और झांकियां शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होंगी। विसर्जन यात्रा राठौर चौक से प्रारंभ होकर नवीन मार्केट, गुरुनानक चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सद्दाणी चौक, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना, लाखेनगर चौक, सुन्दरनगर, रायपुरा चौक होते हुए विसर्जन स्थल महादेव घाट, खारून नदी पहुंचेगी।
विसर्जन के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से होते हुए एनीकट मार्ग, भाठागांव चौक, और रिंग रोड-01 के माध्यम से होगी।
19 से 20 सितंबर तक विसर्जन के दौरान, सभी प्रकार के भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों का प्रवेश और आवागमन मुख्य शहर के मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध विशेष रूप से सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। इस दौरान टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, पचपेड़ी नाका चौक, संतोषी नगर चौक, महासमुंद बेरियर, विधानसभा रोड वीआईपी तिराहा, कांशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक तथा रिंग रोड 1 और 2 के सभी प्रवेश मार्ग में भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
19 सितंबर को गणेश विसर्जन समारोह के दौरान ट्रैफिक के सुचारू संचालन हेतु निम्नलिखित डायवर्सन लागू किए जाएंगे:
बलौदाबाजार और महासमुंद की ओर जाने वाले वाहन रिंग रोड-03 का उपयोग कर सकेंगे।
भिलाई की ओर से आने वाले छोटे वाहन आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे। शास्त्री चौक जाने वाले वाहन रिंग रोड 01 से रायपुरा चौक होते हुए यात्रा कर सकेंगे।
धमतरी की ओर से आने वाले छोटे वाहन कालीबाड़ी चौक से शास्त्री चौक होते हुए बिलासपुर मार्ग की ओर जा सकेंगे।
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक और कालीबाड़ी से कोतवाली चौक तक रात 8 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
सदर बाजार, सत्ती बाजार, पुरानी बस्ती और लाखेनगर चौक के आसपास रात 10 बजे से वाहन प्रतिबंध लागू रहेगा।
0 Comments