गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सड़कों से घुमंतू एवं आवारा मवेशियों को हटाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सड़को में घुमने वाले मवेशियों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की पहल की जा रही है। आवारा पशुओं को सड़को से सुरक्षित हटाने के लिए काऊ केचर की टीम लगी हुई है। टीम के सदस्यों द्वारा पशुओं को सुरक्षित रूप से गाड़ियों में रखकर नजदीकी गौशाला एवं गौठाना में भेजा रहा है। गौशाला एवं गौठाना में चारे पानी की व्यवस्था की गई है। जिससे पशुओं के भोजन की भी समस्या नहीं होगी। मवेशियों के रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए क्षेत्रों नगर पालिका गरियाबंद, नगर पंचायत कोपरा सहित फिंगेश्वर में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पशु मालिकों से अपील भी की जा रही है कि अपने मवेशियों को खुले में न छोड़े इससे सड़कों में दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। जानबुझ कर अपने मवेशियों को सड़कों में खुले छोड़ने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही के बारे में भी लोगांे को जागरूक किया जा रहा है।
0 Comments