Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक चुराने वाले नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा चोरी जैसे अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रार्थी मुकेश‍ कुमार स‍िंह प‍िता उमाशंकर स‍िंह उम्र 49 साल साक‍िन एलआईजी 02टाटीबंध थाना आमानाका ज‍िला रायपुर छग0 थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 27.08.24 को प्रार्थ‍ि का मोटर सायकल(हीरो) स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG-04-NP-5042 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर थाना आमानाका में अपराध क्रमाक 314/24 धारा 303(2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


उक्त मोटर सायकल चोरी पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम तथा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के मार्गदर्शन पर थाना से टीम गठीत करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज के सहायता से तीन अपचारी बालको को उक्त चोरी हुये मोटर सायकल के साथ पकडा गया जिनसे और पुछताछ करने पर अन्य जगह से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये व सभी मोटर सायकल को बरामद किया गया तीनो अपचारी बालको से कुल 6 चोरी के वाहन जप्त किये गये है जो निम्नानुसार है। 

Post a Comment

0 Comments