Ticker

6/recent/ticker-posts

रायपुर के साइंस मैदान में जवानों का हैरतअंगेज करतब, बाइक से फायर जंपिंग, घुड़सवारी और खुखरी डांस


रायपुर। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। रिहर्सल में जवानों ने बाइक से फायर जंपिंग और घुड़सवारी की। गोरखा रेजिमेंट ने खुखरी डांस भी किया। आर्मी के ब्रास बैंड ने देश भक्ति गीतों पर परफॉर्म दिया। हेलीकॉप्टर और कमांडोज का एक्शन पांच अक्टूबर को आम लोग भी देख सकेंगे। सीएम साय को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments