Ticker

6/recent/ticker-posts

सीजीपीएससी की फाइनल मेरिट सूची जारी, ये रहे मेरिट के Top 10 अभ्यर्थी के नाम

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) 2023 की फाइनल मेरिट सूची बुधवार की रात को जारी की गई। 17 राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए 242 पदों के लिए जून में हुई मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 703 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया था।

मेरिट सूची अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर जारी की गई है। अभ्यर्थी मेरिट सूची को सीजीपीएससी की आधिकारिक बेवसाइट www.psc.cg.gov.in पर भी देख सकते हैं।


इन पदों पदों पर होगी पदस्थापना

डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला, सहायक संचालक आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद शामिल हैं।


मेरिट के टॉप टेन अभ्यर्थी

1. रविशंकर वर्मा

2. मृणमयी शुक्ला तिवारी

3. आस्था शर्मा

4. किरण राजपूत

5. नंदिनी

6. सोनल यादव

7. दिव्यांश सिंह चौहान

8. शशांक कुमार

9. पुनीत राम

10.उत्तम कुमार

Post a Comment

0 Comments