रायपुर। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को बलौदाबाजार जिले के पड़कीडीह- रावन-हिरमी मार्ग का भूमिपूजन किया। लगभग 15 किलोमीटर इस मार्ग के बनने से आसपास के कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। लगभग 33 करोड़ की लागत से इस मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होगा।
राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि पड़कीडीह-रावन-हिरमी मार्ग के चौड़ीकरण मजबूतीकरण के साथ ही सड़क के साथ ही 3 पुल -पुलिया एवं बस्ती भाग में सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम रबेली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रूपए, मुक्ति धाम व सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख रुपये की घोषणा की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल,जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल वर्मा, महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा,स्काउट-गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,सरपंच सरोज साहु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments