Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुकंपा नियुक्ति से चंद्रशेखर को नई राह, परिवार को संबल

रायपुर, 24 मई 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप गरियाबंद जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तेजी से निपटाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम कोचवाय में आयोजित समाधान शिविर में जिले के प्रभारी सचिव  हिमशिखर गुप्ता ने चंद्रशेखर ध्रुव को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपा।

चंद्रशेखर के पिता, स्वर्गीय तुलस राम ध्रुव, शासकीय सेवा में थे और उनके आकस्मिक निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। ऐसे समय में शासन की अनुकंपा नीति से चंद्रशेखर को ग्राम पंचायत मैनपुर-2 में पंचायत सचिव (कर्मी) के पद पर नौकरी मिली है। नियुक्ति पत्र पाते ही चंद्रशेखर ने खुशी जताई और कहा कि अब परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो पाएगा। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इतनी जल्दी नौकरी मिलना उम्मीद से बढ़कर था।

प्रभारी सचिव गुप्ता ने चंद्रशेखर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि किसी भी परिवार को अपनों के जाने के बाद आर्थिक संकट में न पड़ना पड़े। इसलिए ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर उइके ने सभी लंबित अनुकंपा प्रकरणों को जल्दी निपटाने के निर्देश दिए हैं और खुद समीक्षा बैठक कर इसकी निगरानी कर रहे हैं। इस मौके पर मौजूद लोगों ने भी जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments