भटगांव । विजन न्यूज सर्विस की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। महिला एवं बाल विकास विभाग की भटगांव परियोजना अंतर्गत घोघरा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी पर अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए अपात्र नियुक्त संजना खूंटे को पद से हटा दिया है और पात्र महिला सोनिया टंडन को नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले में विजन न्यूज सर्विस ने पहली बार गड़बड़ी को उजागर करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर सामने आने के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच कर अपात्र महिला की नियुक्ति को रद्द कर दिया।
आज 1 मई, गुरुवार को सोनिया टंडन ने भटगांव परियोजना कार्यालय में अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर विधिवत पदभार ग्रहण किया।
नियुक्ति मिलने के बाद सोनिया ने विजन न्यूज सर्विस का आभार जताते हुए कहा कि "अगर यह मुद्दा मीडिया में न उठता, तो शायद न्याय नहीं मिलता।"
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जब मीडिया सही मुद्दों पर काम करता है, तो न सिर्फ जनता की आवाज बनता है, बल्कि प्रशासन को भी जवाबदेह बनाता है।
0 Comments