रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में स्नातक (यूजी) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए गुरुवार को पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई। सभी कोर्स में प्रथम श्रेणी से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही प्रवेश मिल सकेगा। क्योंकि, कॉलेज में संचालित सभी कोर्स के लिए 60 फीसदी से ऊपर कटऑफ गया है। छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रवेश के लिए 16 जून तक आवेदन मंगाए गए थे। 1400 सीटों लिए करीब 5000 आवेदन कॉलेज को मिले हैं। बीकॉम कोर्स की सबसे ज्यादा मांग है और इसमें कटऑफ 80 फीसदी से ऊपर गया है। पहली मेरिट सूची के आधार 23 जून तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सीटें बचने पर 24 जून को दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। महाविद्यालय की ओर से विषयवार पहली मेरिट सूची जारी किया गया है। मेरिट सूची महाविद्यालयों की वेबसाइट पर और ऑफलाइन जारी की जा चुकी है।
0 Comments