रायपुर। नवाचारी गतिविधियां समूह की छत्तीसगढ़ टीम की ओर से राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 का आयोजन रायपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) और एससीईआरटी परिसर में हुआ।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से चयनित 155 शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सक्ति जिले के शिक्षक कार्तिकेश्वर जायसवाल, किरण कटकवार, रहेमतुल्ला खान और उषा चौहान को नवाचार के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और पेन देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रामकुमार बरेठ को कार्यक्रम में सतत सहयोग के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी रथ (अपर संचालक, एससीईआरटी), डॉ. बी. रघु (सहायक संचालक, एससीईआरटी), बीएल दिवांगन (प्राचार्य, DIET), डॉ. एस.के. जैन, के.के. साहू, और नवाचारी समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम की सफलता में सक्ति जिला टीम के सदस्यों मदनमोहन जायसवाल, रामकुमार बरेठ, घासीराम चंद्रा, साहिल सिंह, निशा गुप्ता, रमेश सूर्यवंशी और आकाश तिवारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 Comments