गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैम्पियरगंज से सात बार के विधायक फतेह बहादुर सिंह समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों में छह पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर शामिल हैं। विधायक की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है।
घटना सिकरीगंज थाना क्षेत्र के छतियारी गांव के पास हुई, जब विधायक लखनऊ जा रहे थे। विधायक की गाड़ी के चालक ने एक ट्रक को राइट साइड से ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी उसी दिशा से एक अन्य ट्रक आ गया। टक्कर से बचने की कोशिश में कार डिवाइडर से जा टकराई और पीछे चल रही दूसरी कार 6 बार पलटी खा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कारों की हालत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एयरबैग खुलने से जान का बड़ा नुकसान टल गया। स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार विधायक फतेह बहादुर सिंह के बाएं कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी सुरक्षाकर्मी और चालक की हालत स्थिर है।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक के समर्थक, शुभचिंतक और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल और उनके आवास पर जमा हो गए। बीजेपी नेताओं ने विधायक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के दौरान एक्सप्रेसवे पर कोई कैमरा फुटेज मिला या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। ट्रक ड्राइवर की पहचान और जिम्मेदारी तय करने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल विधायक फतेह बहादुर सिंह की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन पूरी निगरानी में रखा गया है। घटना ने सरकार और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 Comments