Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में टमाटर की फसल बचाने लगाया करंट, झुलस कर बाप-बेटे की मौत


कवर्धा। कबीरधाम जिले के रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम कोहडिय़ा के एक खेत में टमाटर फसल की सुरक्षा के लिए किसान ने करंट लगा दिया था। इसकी चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात की है।

पुलिस ने बताया कि गांव के विशाल पटेल(50) ने खेत में टमाटर की फसल लगाई है। वहां पर लगातार कुछ लोग टमाटर चोरी कर रहे थे। वहीं जानवर भी फसल को क्षति पहुंचा रहे थे। इसके चलते किसान ने अपने खेत में करंट वाला तार बिछा दिया।

इसी बीच रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को गांव के ही जहरू निषाद(60) व उसके बेटे श्रवण निषाद (30) खेत की ओर गए थे। जहां दोनों करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments