रायपुर। पारंपरिक नृत्य और उल्लास से भरे वातावरण में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित तीज महोत्सव का भव्य आयोजन पुरानी बस्ती स्थित अग्रवाल भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आईं महिलाओं और युवतियों ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, युगल नृत्य और तीज सुंदरी प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर मीनल चौबे और विशेष अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा रहीं। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। महापौर चौबे ने कहा कि “तीज का पर्व पति की लंबी उम्र की कामना और पारिवारिक सुख-समृद्धि के लिए मनाया जाता है। इस तरह का सांस्कृतिक मंच समाज में प्रतिभा और मेल-जोल दोनों को बढ़ाता है।”
वहीं, आयोग अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि “वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन केवल सांस्कृतिक ही नहीं बल्कि जागरूकता के लिए भी लगातार कार्यक्रम करता है।”
एकल नृत्य: प्रथम – स्वीटी शर्मा, द्वितीय – अल्पना शर्मा
युगल नृत्य: प्रथम – सुरभि शर्मा, मनका त्रिपाठी, द्वितीय – सीमा चोपड़ा, रावी चोपड़ा
समूह नृत्य: प्रथम – महिषासुर मर्दनी ग्रुप, द्वितीय – निधि दीवान ग्रुप
तीज सुंदरी: विजेता – श्रीमती उन्नति शुक्ला
सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और उपहार प्रदान किए गए, वहीं अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।
निर्णायक की भूमिका में फिल्म कलाकार मनीषा शुक्ला, मानसी ब्यूटी पार्लर की संचालिका मंजूषा संत, और डांस टीचर वरलक्ष्मी राव रहीं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव सुनील ओझा, सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा सहित रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, बलौदाबाजार, बेमेतरा और दुर्ग जिले से लगभग 70 प्रतिभागी एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तीज महोत्सव ने पारंपरिक संस्कृति, नृत्य और सामाजिक एकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
0 Comments