Ticker

6/recent/ticker-posts

27 नवंबर से शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक तक वन-वे लागू, शुरु होगा स्काई वॉक का काम



रायपुर। राजधानी रायपुर में स्काई वॉक का निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा। इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आदेश जारी किया है कि 27 नवंबर से शास्त्री चौक के आसपास के दो प्रमुख रास्तों पर रात में वन-वे व्यवस्था लागू होगी। जो पूरे एक महीने तक रहेगी।

इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक वन-वे रहेगा। पहले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए जयस्तंभ चौक में वन-वे लागू होगा। इसके बाद अगले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा। यानी शहरवासियों को महीनेभर इन दो चरणों में अलग-अलग रूट फॉलो करने होंगे।

रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे

प्रशासन ने कहा है कि मार्ग बदलने की वजह से लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए पूरे रूट पर खास इंतजाम किए जाएंगे। बंद किए गए रास्तों के प्रवेश और निकास स्थानों पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, ताकि रात में भी रास्ता साफ दिखे।

साथ ही ट्रैफिक को सही दिशा में मोड़ने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित गार्ड तैनात रहेंगे। शुरुआत और अंत में वन-वे के सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को पहले से ही पूरी जानकारी मिल सके।

ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील

कलेक्टर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षा और सुविधा के लिए तय किए गए इस अस्थायी ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि स्काई वॉक का काम बिना किसी रुकावट और दुर्घटना के पूरा किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments