रायपुर, 17 जनवरी 2026 कबीरधाम जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झलमला के ग्राम सोनवाही में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने एक बैगा परिवार के जीवन की दिशा ही बदल दी है। वर्षों से कच्चे मकान में असुरक्षा के बीच जीवन गुजार रहीं फूलबतिया बाई बैगा को अब एक सुरक्षित, मजबूत और सम्मानजनक पक्का आवास मिल गया है।
जिला मुख्यालय कबीरधाम से लगभग 70 किलोमीटर दूर बसे इस वनांचल गांव में हर मानसून फूलबतिया बाई के लिए चिंता लेकर आता था। मिट्टी की कमजोर दीवारें, दरकती खपरैल और टपकता बरसाती पानी उनके दैनिक जीवन की बड़ी चुनौती थे। सीमित आय और संसाधनों के अभाव में पक्का मकान बनाना उनके लिए असंभव था। दूरस्थ क्षेत्र में निवास के कारण यह विश्वास भी कम होता जा रहा था कि शासकीय योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच पाएगा।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के सर्वे में नाम शामिल होने के बाद उनके जीवन में आशा की किरण जगी। योजना के अंतर्गत स्वीकृत सहायता राशि कार्य की प्रगति के अनुसार प्राप्त हुई। इसके साथ ही रोजगार गारंटी योजना में जॉब कार्ड पंजीयन के बाद 95 दिवस का रोजगार एवं मजदूरी मिली, जिससे आवास निर्माण में सहयोग मिला।
फूलबतिया बाई अपने पक्के मकान में सुकून और आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं के लाभ से उनके परिवार की सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है। कलेक्टर गोपाल वर्मा का कहना है कि वनांचल और दुर्गम क्षेत्रों में भी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत जिले में अब तक 4,200 से अधिक बैगा परिवारों को पक्का आवास मिल चुका है।


0 Comments