Ticker

6/recent/ticker-posts

भारती विश्वविद्यालय में पांच दिनी ऑनलाइन कार्यशाला

 

दुर्ग।  भारती विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन 27 से 31 मई तक किया गया। कार्यशाला का विषय ‘सोर्सिस ऑफ डेटा कलेक्शन एण्ड डेटा एनालिसिस इन रिसर्च’ था। कार्यशाला में कई तकनीकी सत्र आयोजित किए गए।

इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. दलीप कुमार, राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सेवानिवृत्त सीनियर एक्सक्यूटिव प्रोजेक्ट रिसर्च थे। उन्होंने डेटा कलेक्शन की विभिन्न विधियों के बारे में विस्तार से बताया। रिसोर्स पर्सन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज, रायगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रितेश अग्रवाल ने रिसर्च पेपर कैसे लिखें, विश्व के टॉप रिसर्च जर्नल में पेपर कैसे प्रकाशित कराएं, विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि रिसर्चर को धैर्य रखना चाहिए क्योंकि प्रकाशन में कई सालों का समय लग सकता है। रिसोर्स पर्सन डॉ. अनिल श्रीवास्तव, प्रोफेसर, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, शासकीय वी. वाई.टी स्वशासी कॉलेज, दुर्ग ने बताया कि शोध का विषय कैसे चयन करें। सैंप्लिंग के विभिन्न तरीकों को बताए।

स्वागत भाषण एवं विश्वविद्यालय का परिचय डॉ. विद्यावती चन्द्राकर, सहायक कुलसचिव ने दिया। कार्यशाला का संचालन डॉ. नीना सिंह विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निमिषा मिश्रा, डॉ. प्रतिभा कुरूप और डॉ. समन सिद्धिकी ने किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चन्द्राकर, कुलपति डॉ. बी.एन. तिवारी, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, डीन अकादमिक डॉ. आलोक भट्ट और डायरेक्टर अकादमिक डॉ. आर. एन. सिंह ने कार्यशाला के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर शुभकामनाएं दी। इस कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments